August 2025 M T W T F S S « Oct 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31
प्रवेश संबंधी नियम
बी पी.एड. सत्र 2011-12 में प्रवेश हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश
1. हाई स्कूल से स्नातकोत्तर तक समस्त अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां
2. आवंटन पत्र
3. शुल्क रशीद की मूल प्रति ।
4. प्रवेश पत्र की मूल प्रति।
5. अंतिम संस्था द्धारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र।
6. स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.)।
7. प्रवजन प्रमाण पत्र (माइग्रेशन सर्टिफिकेट)(अवध वि0वि0 के अलावा अन्य वि0वि0 द्धारा स्नातक या स्नातकोत्तर कक्षा उत्तर्णीण छात्र/छात्राओं के लिए)
8. मुख्य चिकित्साधिकारी द्धारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र।
9. आरक्षण एवं वेटेज से संवंधित समस्त प्रमाणपत्रों जैसे-निवास,जाति एवं विकलांग आदि प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां।
10. दस (10)फोटोग्राफ।
11. चार(4) लिफाफा,प्रत्येक पर 25 रु0 का डाक टिकट लगा हुआ।
12. 10रु0 के स्टाम्प पर संस्था के निर्देशों का पालन करने हेतु नोटरीयुक्त शपथ -पत्र।
नोट- 1. समस्त अंक पत्रों एवं प्रमाणपत्रों की दो-दो छायाप्रतियां लगेंगी।
2. सत्यापन के लिए मूल अंक एव प्रमाणपत्रों को लाना अनिवार्य है।
आज्ञा से
विभागाध्यक्ष
बी.पी.एड. विभाग
प्रवेश संबंधी शर्ते
- छात्र छात्राओं को प्रवेश नियमानुसार दिया जायेगा।
- आरक्षण का लाभ शासन द्वारा निर्धारित सीमा के अंतर्गत ही देय होगा।
- आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिये वांछित प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें।
- प्राचार्य को किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश न देने का अधिकार होगा।
- आवेदन पत्र के साथ वा्रछित प्रमाण पत्रों के न जमा करने पर या अपूर्ण आवेदन करने पर प्रवेश देना सम्भव नहीं होगा।
- समय से प्रवेश संम्बधी सही सूचना प्राप्त करना प्रवेशार्थी का स्वंय का उत्तरदायित्व होगा।