August 2025 M T W T F S S « Oct 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31
सन्देश
देश दीपक स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपनी स्थापना वर्ष से ही डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद का शीर्ष-स्थानिकशिक्षा-केंद्र बना हुआ है!
महाविद्यालय ने नई सूचना व प्रौद्योगिकी से एक जीवंत व खुला संवाद/सहकार बनाना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में आप महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधि को इसकी वेबसाइट पर रिकॉर्ड होता हुआ देख सकेंगे. कॉलेज की वेबसाइट को विद्यार्थियों के शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति तो करना ही चाहिए, उसे रोजमर्रा की प्रशासनिक व कार्यालयीय अपेक्षाओं को पूरा करने वाला एक वर्चुअल अभिलेख- केंद्र भी होना चाहिए. हम इस सत्र में निश्चित रूप से ऐसा कर सकने में सक्षम होंगे.
अध्ययन-केंद्र के रूप में देश दीपक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करना एक विद्यार्थी के लिए एक ऐसा अवसर है जहाँ वह न केवल उच्च-स्तर की शिक्षा को विशेषीकृत करता है बल्कि अपने व्यावहारिक जीवन में विकास की बहुआयामी दिशाओं को विकसित करने का कौशल भी सीखता है. अब तक की शिक्षण-परंपरा में, कॉलेज का बल अकादमिक श्रेष्ठता को निर्धारित करना तो रहा ही है, साथ ही विद्यार्थियों में आत्मानुशासन, सहिष्णुता ओर परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को इस शिक्षा के साथ उसके अन्तरंग तत्त्व के के रूप में जोड़कर विकसित करना भी रहा है.
मैं पूरे विश्वास के साथ यह कहना चाहता हूँ कि उपाधि लेकर यहाँ से निकलने वाले नवयुवक विद्यार्थी न केवल अपने अर्जित किये गए ज्ञान को बल्कि मानवीय मूल्यों ओर सद्गुणों को भी, जो उन्होंने यहाँ अध्ययन के दौरान विकसित किया है; आने वाले समय में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सिद्ध करेंगे!!
विशुन दत्त उपाध्याय
प्रबंधक
देश दीपक स्नातकोत्तर महाविद्यालय
तेंदुआमाफी, बीकापुर – फैजाबाद