परिचय

देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय
का परिचय

क्षेत्र में उच्च शिक्षा से वंछित छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य, उच्च शिक्षा प्रदान करने तथा समाज के समुचित /संतुलित /सर्वांगीण विकास के लिए जन सहयोग से देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना 1 जुलाई 2004 को की गयी। महाविद्यालय समाज के उन समस्त होनहार / प्रतिभावान, गरीब/ निर्बल, असहाय छात्र / छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा के लिये कटिबद्ध है, जो आर्थिक अभाव एवं सुविघाओं की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रहते हैं। अतिअनुशासित , स्वच्छ, शान्त वातावरण में स्थिति यह महाविद्यालय अतीत की गौरवमयी शिक्षण परम्पराओं का निर्वहन करते हुए आधुनिक संसाधन एवं उच्च प्रौद्योगिकी की सहायता से छात्र/छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए सदैव प्रयत्नशील है ।

 देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जुलाई 01, 2004 से परास्नातक एवं स्नातक में कला संकाय तथा बी. एड. संकाय  का संचालन किया जा रहा है। साथ ही साथ जुलाई 2008 से बी. पी. एड. संकाय एवं जुलाई 2010 से पी. जी. डी. सी. ए. संकाय का भी संचालन हो रहा है ।

 जुलाई 2011 से एम. एड. संकाय तथा जुलाई 2012 से विज्ञान संकाय, विधि संकाय, शारीरिक शिक्षा संकाय प्रस्तावित है । देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध, तथा विश्वविद्यालय द्धारा अनुमोदित प्रबन्ध समिति द्धारा संचालित है । यहाँ छात्र/छात्राओं, दोनो के लिए अध्यन की व्यवस्था है । देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय  फैजाबाद – इलाहाबाद राजमार्ग पर फैजाबाद से 18 K.M. दूरी पर बीकापुर तहसील एवं व्लाक मुख्यालय पर स्थित है । यहाँ आवागमन की सभी सुविधायें उपलब्ध है ।

Road map to the Desh Deepak Adarsh P.G. College Tendua Mafi, Bikapur – Faizabad (U.P.)